2 लाइन हिंदी शायरी - Hindi shayari 2 line
दोस्तों कभी कभी हम कुछ स्पीच देने के लिए जाते हैं या तो फिर हम कुछ लोगों को शायरियां सुनाना चाहते हैं और शायरियां बड़ी होती है तो इसलिए हम शायरी को याद नहीं कर पाते हैं तो आज किस पोस्ट पर हो आपके लिए छोटी शायरियां है यानी कि 2 लाइन शायरियां आपके साथ शेयर की है जो आपको याद रखने में भी काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है क्योंकि यह सारी शायरियां छोटी शायरियां है
![]() |
Hindi shayari 2 line |
यह सिर्फ 2 पंक्तियों में शायरियां है जो आप आसानी से याद कर सकते हो और कहीं पर भी बोल सकते हो या तो अपने स्पीच में ऐड करके इस स्पीच की शोभा बढ़ा सकते हो इस पोस्ट में हमने 55 से ज्यादा टू लाइन शायरियां हिंदी में शेयर की है जो हमने Hindi shayari 2 line - 2 लाइन हिंदी शायरी collaction बनाया है जो हमें उम्मीद है कि यह हिंदी शायरी कलेक्शन आपको पसंद आएगा क्योंकि इसमें हमने छोटे-छोटे शायरियां इकट्ठा की है और इस पोस्ट में आपके लिए शेयर की है तो आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं
1. मौत आई तो क्या मैं मर जाऊँगा?
मैं तो इक दरिया हूँ, जो समंदर में मिल जाऊँगा.
2. नाकामियों ने और भी सरकश बना दिया,
इतने हुए जलील, की खुददार हो गए…
3. उसको रुखसत तो किया था, मुझे मालून न था.
सारा घर ले गया, छोड़ के जाने वाला.....
4. उसके होंठों पे कभी बददुआ नहीं होती ,
बस इक माँ है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती.
5. सर पर चढ़कर बोल रहे हैं, पौधे जैसे लोग,
पेड़ बने खामोश खड़े हैं, कैसे-कैसे लोग.....
6. जो चीज़ उन्होंने ख़त में लिखी थी, नहीं मिली.
ख़त हमको मिल गया है, तस्सली नहीं मिली.....
7. अकेले बैठोगे, तो मसले जकड लेंगे.,
ज़रा सा वक़्त सही , दोस्तों के नाम करो.....
8. ज़िन्दगी के मायने तो याद तुमको रह जायेंगे ,
अपनी कामयाबी में कुछ कमी भी रहने दो....
9. मैंने उसका हाथ थमा था राह दिखने को,
अब ज़माने को दर्द हुआ तो मैं क्या करूँ ?
10. किसी को मकां मिला,किसी के हिस्से में दुकां आई,
मैं घर में सबसे छोटा था,मेरे हिस्से में माँ आई.....
11. मुझको थकने नहीं देता , ये ज़रुरत का पहाड़.
मेरे बच्चे मुझे बूढा होने नहीं देते.....
12. गम बिछड़ने का नहीं करते खानाबदोश ,
वो तो वीराने बसाने का हुनर जानते हैं.......
13. प्यार अपनों का मिटा देता है ,इंसान का वजूद ,
जिंदा रहना है तो गैरों की नज़र में रहिये.......
14. रंजिश ही सही , दिल को दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे , छोड़ जाने के लिए आ.....
15. वो खुदगर्ज हो गए तो मै क्या करू
मुझे उनकी वफा भुलाई नही जाती
16. बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले..
बहुत निकले मगर मेरे अरमान दिल से लेकिन कम निकले..
17. ""दिल-इ-नादान तुझे हुआ क्या है..आखिर इस दर्द की दवा क्या है..
हमको उनसे से वफ़ा की उम्मीद ..जो नहीं जानते वफ़ा क्या है..""
18. "" हर एक बात पे कहते हो तुम की तू क्या है,
तुम्ही कहो की ये अंदाज-ए-गुफ्तगुं क्या है!
19. "" हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी की हर ख्वाहिश पे दम निकले ,
बहुत निकले मेरे अरमां मगर फिर भी कम निकले !
20. जला है जिस्म जहाँ , दिल भी जल गया होगा ,
कुरेदते हो जो अब राख जुस्तजूं क्या है!
21. प्यार,,,,प्यार भी कभी पूरा होता है?
इसका तो पहला अक्षर ही अधूरा होता है.
22. कही से सुना था उसने, की जीवन काँटों भरा होता है,
तब से सदा वो दूसरों के जीवन में कांटे बोता है.....
23. कौन कहता ही की छेद आसमां में हो नहीं सकता,
इक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों.......
24. मेहरबान होकर बुला लो मुझे जिस वक़्त,
मैं गया वक़्त नहीं की फिर आ भी ना सकूँ.....
25. रस्ते को भी दे दोष , आँखें भी कर लाल,
चप्पल में जो कील है , पहले उसे निकाल.....
26. कोई इसके साथ है , कोई उसके साथ है ,
देखना ये चाहिए , मैदान किसके हाथ है.....
27. काश बनाने वाले ने दिल कांच के बनाये होते.
28. खुद को पढता हूँ, फिर छोड़ देता हूँ,
रोज़ ज़िन्दगी का एक हर्फ़ मोड़ देता हूँ…
29. दुश्मनी का सफ़र एक कदम दो कदम,
तुम भी थक जाओगे, हम भी थक जाएंगे.....
30. जाती है धूप उजले परों को समेट के,
ज़ख्मों को अब गिनूंगा मैं बिस्तर पे लेट के.....
31. कांच की गुडिया ताक में कब तक सजाये रखेंगे,
आज नहीं तो कल टूटेगा, जिसका नाम खिलौना है.....
32. दिल की ना रह दिल में, ये कहानी कह लो,
चाहे दो हर्फ़ लिखो,चाहे जबानी कह लो.
33. मैंने मरने की दुआ मांगी,जो पूरी ना हुयी,
बस इसी को मेरे जीने की कहानी कह लो.......
34. दुश्मनों के साथ मेरे दोस्त भी आज़ाद है,
देखना है , फेंकता है मुझ पर पहला तीर कौन....
35. मैंने कहा कभी सपनो में भी शक्ल ना मुझको दिखाई,
उसने कहा, मुझ बिन भला तुझको नींद ही कैसे आई?
36. मुझ में तुझ में फर्क नहीं,मुझ में तुझ में फर्क है ये ,
तू दुनिया पर हँसता है,दुनिया मुझ पर हंसती है.....
37. दिल मुझे तितली का टूटा हुआ पर लगता है,
अब तेरा नाम भी लिखते हुए डर लगता है.....
38. ज़िन्दगी से जो भी मिले , सीने से लगा लो,
गम को सिक्के की तरह उछाला नहीं करते......
39. साहिल से सकूँ से किसे इनकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है.....
40. मेरे गम ने होश उनके भी खो दिए,
वो समझाते-सम्झाते खुद ही रो दिए.....
41. जनम मरण का साथ था जिनका, उन्हें भी हमसे बैर,
वापिस ले चल अब तो हमे, हो गयी जग की सैर....
42. अपने ही साए में था, मैं शायद छुपा हुआ,
जब खुद ही हट गया, तो कही रास्ता मिला.....
43. आज आगोश में था और कोई ,
देर तक हम तुझे न भुला सके
44. जिंदगी में खूब कमाया , क्या हीरे क्या मोती ,
क्या करूँ मगर कफ़न में जेबें नहीं होती......
45. जवानी जाती रही और हमें पता भी ना चला ,
उसी को ढूंढ रहे हैं , कमर झुकाए हुए,,,,
46. वो अपने आप को बेहतर शुमार करता है ,
अजीब शख्स है , अपना ही शिकार करता है.....
47. ले के उस पार ना जायेगी जुदा राह कोई ,
भीड़ के साथ ही दलदल में उतरना होगा.....
48. अँधेरा कब्र का इतने में ही खुश है ,
की जलता है कोई ऊपर दिया तो..
49. बस इतनी सी बात पे दुनिया गिनती है नादानों में ,
प्यार की गर्मी ढूंढ रहा हूँ , बर्फीली चट्टानों में....
50. सफ़र में मुश्किलें आयें, तो जुर्रत और बढती है ,
कोई जब रास्ता रोके , तो हिम्मत और बढती है....
51. हादसों की ज़द में हैं तो मुस्कुराना छोड़ दें ,
जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें ?
तो यह था कुछ 2020 का टू लाइन हिंदी शायरी कलेक्शन आपको यह 2 लाइन हिंदी शायरी कलेक्शन कैसा लगा हमें जरूर बताएं और आपका फीडबैक दें क्योंकि यह सारी हिंदी शायरी कलेक्शन बनाने में हमें काफी समय लगा है तो आप से निवेदन है कि आप यह पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें क्योंकि यह हिंदी शायरी कलेक्शन का यूज़ करना चाहते होंगे शायरी ढूंढते होंगे जिन्हें शायरी ना मिले तो आप यह पोस्ट तक पहुंचाने में हमारी मदद जरूर करें तो आपका कीमती समय हमारे इस वेबसाइट को देने के लिए आपका खूब-खूब धन्यवाद