सुप्रभात शायरी हिंदी - hindi shayari good morning
दोस्तों सुबह होते ही हमारे मोबाइल में बहुत सारे गुड मॉर्निंग मैसेजेस आ जाते हैं जिसमें बहुत सारी अलग-अलग गुड मॉर्निंग शायरी या तो गुड मॉर्निंग स्टेटस हमें देखने को मिलता है अगर आप भी किसी को गुड मॉर्निंग शायरी शेयर करना चाहते हैं
![]() |
hindi shayari good morning |
तो आप हमारे 2020 के गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी कलेक्शन को यूज करके इसमें से कोई भी गुड मॉर्निंग हिंदी शायरी कॉपी करके आप व्हाट्सएप या फेसबुक में शेयर कर सकते हो तो आप इस कलेक्शन को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें ताकि और लोग भी यह गुड मॉर्निंग हिंदी शायरी को इसी को गुड मॉर्निंग विश करने के लिए यूज कर पाए
1. बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिना रात नहीं होती, क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है, आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नहीं होती… Good Morning!
2. एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है, कि .. “ज़िन्दगी तु ही बता कैसे तुझे प्यार करूँ? तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से दुरी का एहसास देती है” Good Morning!
3. जन्नत की महलों में हो महल आपका, ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका, सितारो के आंगन में हो घर आपका, दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका… Good Day!
4. "वक्रतुण्ड महाकाय सुर्य कोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ll
*गणपती बाप्पा मोरया *
*मंगलमुर्ती मोरया *
“शुभ-प्रभात” “शुभ-दिन”"
5. पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है , ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है . हो जाओ आप भी इसमे शामिल, एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है . गुड़ मॉर्निंग..
6. आपकी आँखों को जगा दिया हमने, गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने, मत सोचना की सोये हुए हैं हम, आज आपसे पहले आपको याद किया हमने. Good Morning
7. दिन है सुहाना आज पहली तारीख है.. खुश है जमाना आज पहली तारीख है.. मीठा है खाना आज पहली तारीख है.. करो ना बहाना आज पहली तारीख है. *सुप्रभात *
8. सुबह का उजाला हर पल आपके साथ हो, हर दिन का एक एक पल आपके लिए खास हो, दुआ हर पल निकलती है दिल से आप के लिये, ढेर सारी खुशियों का खजाना आपके पास हो . गुड मोर्निंग
9. ये खुबसूरत फिज़ाओ में फूलों की खुशबू हो , सुबह की किरण में पंछियों की आवाज हो, कभी भी खोलो अपनी ये निगाहे , इनमें सिर्फ खुशियों का ही राज हो . GOOD MORNING.
10. एक प्यारी सी नींद के प्यारे से सपने में हो गया सवेरा , अब जल्दी से जाग जाओ चाँद भी अब छुप गया, फिर रात के इंतज़ार में शुरू करो एक नया दिन, और अपनी ख्वाइस की तलाश जल्दी से ख़त्म करो . * सुप्रभात *
11. हर सुबह का खुबसूरत मौसम और आपकी मीठी सी याद, मदहोश करती ये हवा और गर्म चाय की प्यास , दोस्तों की महफ़िल में दोस्ती की मिठास , शुरु करो आज का ये दिन हमारी शुभकामनाओ के साथ . Good Morning
12. ओ मेरे खुबसूरत चाँद ,मेरे दोस्त को एक प्यारा तोहफा देना , हजारों सितारों की महफ़िल के संग उनको रौशनी देना , तुम छुपा लेना अँधेरे को इस तरह और , हर रात के बाद एक नया सा सवेरा देना .
13. सुबह सुबह की खुबसूरत किरण कहने लगी मुझे , जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है , हमने कहा थोड़ी देर रुक जाओ ,पहले उनको SMS कर लूँ ,जो मुझे जान से भी प्यारा है . * सुप्रभात *
14. हर सुबह हम उन्हें करते हैं , एक प्यार भरी GOOD Morning, पर वो ऐसे गुस्से से देखती है , जैसे Zero Error और 10 Warning.
15. वादा किया है तो निभायेगे, सुरज की किरण बनकर तेरी चाह्त पे आयेगे. हम हैं तो जुदाई का गम कैसा, तेरी हर सुबह को फुलो से सजायेगे. *HAPPY GOOD MORNING*
16. हमें सुना है कि किसी को गुड मोर्निंग कहा तो, उनकी सुबह बहुत अच्छी गुजरती है, पर हमने ये दिल से महसूस किया कि आपको गुड मोर्निंग कहते हैं तो हमारा दिन अच्छा गुजरता हैं . * Good Morning*
17. Colorful Morning, Beautiful Noon, Happy Evening And Wonderful Night. Be Happy It’s Going To Be A Fantastic Day For You. Good Morning
18. हर दिन नई सुबह का नया नजारा, ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा, जल्दी से उठ जाओ, ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा. Good Morning Dear
19. खुबसूरत स्वीट सी नींद के बाद, रात के कुछ सुनहरे लम्हों के बाद, सुबह के कुछ हसीन सपनों के साथ, जिन्दगी में कुछ प्यारे अपनों के साथ , आपको हमारी और से Good Morning.
20. चाँद ने बंद की Lighting, सूरज ने शुरुआत की Shining, मुर्गे ने दी है एक Warning, कि अब हो गयी है Morning, Good Morning. Have A Great Day Friends.
21. हर सुबह आपको सताना प्यारा लगता है, सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है, जब भी किसी की याद आती है तो, उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है . * Good Morning***
22. हर सुबह सागर के किनारे बैठा करो, कोई ना कोई लहर जरुर आएगी , नसीब ना बदला तो क्या हुआ , कम से कम आपकी सूरत तो धुल जाएगी. Good Morning.
23. कोयल ने खुबसूरत एक नगमा सुनाया, फिर हमारे लबों पे ये पैगाम आया, बहारों की महफ़िल में परिंदों का डेरा, मुबारक हो आपको ये खुबसूरत सवेरा. Good Morning
24. सुबह सुबह हो खुशियों का मेला, ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला, पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा. Good Morning…
25. ये खुबसूरत चांदनी रात अलविदा कह रही है, ठंडी ठंडी हवायें दस्तक दे रही हैं, उठकर देखो हसीन नज़रों को जरा, एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है * Good Morning *
26. सुरज निकलता है आपके क़दमों की आहट से, फूल की हर कली खिलती है आपके जगने से, आप ज्यादा मत सोईये और जल्दी जाग जाइए, क्योंकि हर दिन की शुरुआत होती है आपकी मुस्कुराहट से. Good Morning Dear
27. खुबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है, सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी हैं, चलो जल्दी उठो और धन्यवाद कहो अपने रब से, जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है . Good Morning
28. गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात, आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात, हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात, अब तो बिन आपके होती होती है दिन की शुरुआत. * GOOD MORNING *
29. अपने दिल में प्यारा सा अरमान रखना, जिन्दगी की भीड़ में अपनी पहचान रखना, प्यारे नही लगते जब आप उदास होते हो, ये होठों पे सदा प्यारी मुस्कान बनाये रखना. Good Morning
30. एक महकते एहसास के साथ, एक नये विश्वास के साथ, बाग़ में कलियों के खिलने के साथ, आप का दिन शुरू हो एक प्यारी सी मुस्कान के साथ. Good Morning With Smile.
31. बादल के बिना कभी बरसात नही होती, सूरज के डूबे बिना कभी रात नही होती, हमारी तो ये आदत ही है ऐसी कि, आपको SMS किये बिना दिन की शुरुआत नही होती. Good Morning
32. गर्म चाय आपके Bed पे है, न्यूजपेपर आपके Door पे है, सूरज की किरणें आपके Head पे है, अब तो उठो Good Morning का SMS Wait पे है. **Good Morning**
33. चमकती किरणें और महकते फूल, दोस्ती के वादे और दोस्ती के उसूल, प्यारी हवाओं से आती खुशबू की धूल, अपनी मीठी सी मुस्कुराहट से कीजिये, हमारा गुड मोर्निंग कबूल . *Good Morning*
34. बीत गई तारों वाली वो सुन्दर रात, याद आ गई फिर वही प्यारी सी एक बात, खुशी से हर दिन आपकी मुलाकात होती रहे, इसलिये मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत. * GOOD Morning *
35. हर सुबह की धूप कुछ याद करती है, हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है, जिन्दगी कितनी भी खुबसूरत क्यों ना हो, लेकिन सुबह सुबह अपनों की याद ही आती है. Good Morning.
36. चाय के कप से निकलते हुये धुयें में, आपकी तस्वीर नजर आती है, आपके ख्यालों में खो कर हमेशा मेरी चाय ठंडी हो जाती है. Wish You Happy Good Morning.
37. दिन की किरण नई शान बनके आये, सुबह का हर एक पल एक पैगाम ले के आये, सदा बनी रहे आपके चेहरे पे हँसी, हर दिन नया सा सलाम ले के आये. Good Morning.
38. हर सुबह की नई किरण जिंदगी दे आपको, दिन का हर पल ख़ुशी दे आपको, जहाँ गम की हवा कभी आ भी ना सके, खुदा ऐसी प्यारी सी जन्नत दे आपको. Good Morning.
इस पोस्ट में हमने 39 से ज्यादा गुड मॉर्निंग हिंदी शायरियां आपके साथ शेयर की थी जो हमें उम्मीद है कि आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह गुड मॉर्निंग की शायरी पसंद आई है तो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले जोकि इस कलेक्शन को बनाने में हमें महीनों का समय लगा है और हमारी मेहनत को अगर आप शेयर करते हैं तो हमें और ज्यादा मेहनत करने के लिए मोटिवेशन मिलता हैहम उम्मीद करते हे की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आपका कीमती समय हमारे इस ब्लॉग वेबसाइट को देने के लिए आपका खूब-खूब धन्यवाद