सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

hindi shayari emotional -इमोशनल शायरी

इमोशनल शायरी - hindi shayari emotional


दोस्तों हर इंसान के अंदर कुछ इमोशन है और हर चीज के लिए एक अलग ही मौसम होता है मतलब कि अगर हम खुश होते हैं तो हैप्पी होते हैं वैसे ही दुखी होते हैं तो हम इमोशनल हो जाते हैं तो आज के इस पोस्ट में हूं कुछ इमोशनल शायरियां आपके साथ शेयर करने वाले हैं जो हम उम्मीद करते हैं कि आपको पसंद आएगी अगर आपको यह हिंदी इमोशनल शायरियां पसंद आते हैं तो आप अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें

hindi shayari emotional, इमोशनल शायरी,hindi shayari ,शायरी
hindi shayari emotional


दोस्तों कभी कभी इंसान बहुत ही भावुक हो जाता है और अपने इमोशनल को लोगों के सामने प्रेजेंट नहीं कर पाता है तो आज यहाँ मैंने  इसके लिए कुछ शायरियां शेयर की  हैं जिसकी मदद से कोई भी इंसान अपने इमोशन को लोगों के सामने शायरियों के मदद से लोगों तक अपनी इमोशन प्रजेंट कर पाएगा तो इस पोस्ट में हमने 25 से ज्यादा इमोशनल शायरियां शेर की है जो हम उम्मीद करते हैं क्या आपको पसंद आएगी



1. पत्थर की दुनिया जज़्बात नहीं संभलती‪दिल‬ में क्या है वो बात नहीं समझतीतनहा तो ‪#‎चाँद‬ भी है ‪#‎सितारों‬ के बीच मेंपर चाँद का ‪#‎दर्द‬ वो रात नहीं समझती


2. शायरी क्या है मुझे पता नहीं,मै नग्मों की बंदिश जानता नहीं,मै जो भी लिखता हूँ, मान लेना सब बकवास है,जो कुछ भी हैं ये कैद इन अल्फाजों में ,बस ये मेरे कुछ दर्द और मेरे कुछ ज़ज्बात हैं.


3. अपने जज़्बातों को दिल में रखोबाहर निकले तोतूफान आ जायेगा।हर बाजार में बैठा हैं सौदागरजो करता है व्यापार जज़्बातों कावही तुम्हारी ख्वाहिशों से हीतुमसे तुम्हारा सौदा कर जायेगा।


4. अपनी मर्ज़ी से मर जाऊं,हक़ इतना तो दो।हाँ दीवाना हूँ दीवाना ही रहने दो मुझे,क्या निभाते है मोहब्बत देखो।कभी फुर्सत में सनम अपने दिल में झांको,खोल दो जुबाँ जज़बातों की और कुछ सुन लो।


5. जिस्म पर क़ैद है, जज़्बात पर ज़ंजीरें हैंफ़िक्र महबूस है, गुफ़्तार पर ताज़ीरें हैंऔर अपनी हिम्मत है कि, हम फिर भी जिये जाते हैंज़िन्दगी क्या किसी मुफ़लिस की क़बा है?जिसमें हर घड़ी दर्द के पैबंद लगे जाते हैं!


6. जज़्बात बहकता है, जब तुमसे मिलती हूँ;अरमां मचलता है, जब तुमसे मिलती हूँ;हाथों से हाथ और होठों से होंठ मिलते हैं;दिल से दिल मिलते हैं, जब तुमसे मिलती हूँ!


7. न जी भर के देखा न कुछ बात की,बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात कीमैं चुप था तो चलती नदी रुक गई,ज़ुबाँ सब समझते हैं जज्‍़बात की


8. रुके रुके अल्फ़ाज़दिल में थमे जज़्बातखामोश – सी वो राततपती धूप में इंतज़ारहर पल एक इन्तहाँढलती हुई मुस्कानख्वाबो की उड़ानइश्‍क़ की महफ़िल वो अनजानपडे मजधारे में वीरानउम्मीदो के जहाज़ को आज भी है ये आस …हर घड़ी हर पल तू है, ” मेरे दिल के पास”


9. प्यार की देवी मना जिसे वह पत्थर दिल, हमसे खफ़ा हो बैठेजज़्बा था मैन प्यार की इबादत की है, वह एहसान समझ बैठे मायुसी के गम मे,दिमाग़ जब भी उनके ख़िलाफ़ जाता है ;दिल बड़ा बेईमान,ज़ेहन ने पुरज़ोर उनकी ही हिमायत की है . यह जज़्बात मेरे दिल मे सदा रहते,प्यार मुझे उनसे था ;उनकी बेरुखी से ही मैंने शायरी करने की हिमाक़त की है .


10. इश्क़ की गर्मी-ए-जज़्बात किसे पेश करूँये सुलग़ते हुए दिन-रात किसे पेश करूँ । हुस्न और हुस्न का हर नाज़ है पर्दे में अभीअपनी नज़रों की शिकायात किसे पेश करूँ ।


11. हम रोने का हुनर सीख गएतुम आकर आँसू में भींज गएमेरे जज़्बात के हर कतरे मेंतुम बहने की अदाएँ सीख गए


12. हाथों में उठाए काग़ज़ और क़लमलिख देते है दिल के जज़्बातों कोखुद के  ही अल्फ़ाज़ कभी पक्के ,कभी कच्चे से लगते है |कल्पनाओ को मन के नया रूप मिलताजी लेते है अपने उन सिमटे ख्वाबों कोभावनाओ में बहेते तरंग कभी झूठे ,कभी सच्चे से लगते है


13. हम पर भरी बहार का होता नहीं असरउनसे बिछड़ गए है तो जज़्बात मर गएउनसे किसी तरह की भी उल्फत न हो सकीजो लोग एक बार नज़र से उतर गए


14. इश्क़ में ग़ैरत-ए-जज़्बात ने रोने न दियावर्ना क्या बात थी किस बात ने रोने न दियाआप कहते थे के रोने से न बदलेंगे नसीबउम्र भर आपकी इस बात ने रोने न दिया




तो इस पोस्ट में हमने कुछ इमोशनल शायरियां आपके साथ शेयर की थी तो आपको इमोशनल शायरी कैसी लगी वह हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आपका फीडबैक दे हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह शायरी काफी पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो इसको मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें क्योंकि यह कलेक्शन बनाने में काफी समय लगा है और मेहनत लगी है तो अगर आप हमें इतना सपोर्ट करते हैं तो हमें काम करने के लिए और भी ज्यादा मोटिवेशन मिलेगा वह आपके लिए बहुत सारे हिंदी शायरियां इस वेबसाइट पर शेयर करेंगे जो आपको काफी यूज़फुल रहेगी तो आपका कीमती समय हमारे इस वेबसाइट को देने के लिए आपका खूब-खूब धन्यवाद