शुभ रात्रि हिंदी शायरी - hindi shayari good night
दोस्तों हम चाहे कितने भी अपनों से दूर रहें पर हम हर रोज सुबह और शाम को अपनों को गुड मॉर्निंग गया तो गुड नाईट विश करके याद करते हैं तो हम किसी को भी गुड मॉर्निंग या गुड नाइट विश करते हैं तो उनके साथ कुछ शायरी या तो पूछ कुछ अच्छा मैसेज हम साथ में लिखकर उसको भेजते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ गुड नाइट शायरी यानी कि शुभ रात्रि शायरी आपके साथ शेयर करने वाले हैं जो हमें उम्मीद है कि पसंद आएगी यह शायरी शायरियां हिंदी भाषा में है जो आपको अपनों को पढ़ने में भी काफी आसानी रहती है और यह सारी शायरियां गुड नाइट शायरियां है
![]() |
hindi shayari good night |
दोस्तों इस कलेक्शन में हमने हिंदी गुड नाइट शायरियां आपके साथ शेयर की है इस कलेक्शन में हमने 50 से ज्यादा हिंदी गुड नाइट शायरी शेर की है जो आपको पसंद आएगी हमें उम्मीद है कि आपको यह शायरी पसंद आने पर आप अपनों के साथ यह शायरी हिंदी शायरियां शेयर जरूर करेंगे तो आपसे एक निवेदन भी है कि आपको यह कलेक्शन अच्छा लगता है तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके आप हमें और ज्यादा शायरियां शेयर करने के लिए मोटिवेट कर सकते हैं
1. पलकों में कैद कुछ सपने हैं , कुछ बेगाने और कुछ अपने हैं , ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में , कुछ लोग दूर हो भी अपने हैं . Good Night
2. ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आये, ये तारे सारे लोरी गा के आपको सुलायें, हो आपके इतने प्यारे सपने यार , कि नींद में भी आप मुस्कुराएँ . Lovely Good Night Dear
3. होठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का, शायद नजर से वो बात हो जाए , इस उम्मीद में करते है इंतज़ार रात का , कि शायद सपने में मुलाकात हो जाये . Gud Night Sweetheart
4. मेरा नाम बोल के सोया करो , खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो , हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में , इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो . GOOD NIGHT
5. चाँद तारों से रात जगमगाने लगी , फूलों की खुशबू से दुनियाँ महकने लगी , सो जाइये रात हो गयी है काफी , निंदिया रानी भी आपसे मिलने आने लगी . GOOD NIGHT
6. निकल गया है चाँद और निखर गये सितारे , सो गये हैं पंछी और सुन्दर हैं नज़ारे , सो जाओ अब आप भी और देखो , सपने नये निराले . Good Night
7. हम ज़िन्दगी में कभी आपसे खफा हो नहीं सकते, मोहब्बत के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते, आप भले ही हमको याद किये बिना ही सो जाओ, हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते. GOOD NIGHT
8. देखा फिर तो रात याद आ गयी , गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी. हम बैठे थे सितारों की पनाह में, जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी. शुभ रात्रि
9. ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है , कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है, धीमी कर दे तेरी रौशनी ऐ चाँद , मेरा कोई अपना सोने जा रहा है . Good Night
10. "नींद जब हमें आगोश में लेती है , आपका चेहरा निगाहों में बस जाता है , एकदम से मेरी आँख खुल जाती है और दिल से बस एक ही आवाज आती है. . . . मम्मी भूत "
11. रात है काफी ठंडी हवा चल रही है , याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है , उनके सपनों की दुनियाँ में आप खो जाओ , आँखे करो बंद और आराम से सो जाओ . GOOD NIGHT
12. चलो सो जाते हैं अब किसी सच की तलाश में , कल फिर , सुबह उठ के फिर से झूठी दुनियाँ का दीदार करना है . Good Night
13. होठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का, शायद नजर से वो बात हो जाए , इस उम्मीद में करते है इंतज़ार रात का , कि शायद सपने में मुलाकात हो जाए . GOOD NIGHT
14. अपनी आँखों के अश्क बहा कर सोना , तुम मेरी यादों का दिया जलाकर सोना , डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे , तू रोज मेरे ख्वाबों में आकर सोना . **GOOD NIGHT **
15. रात का अँधेरा कुछ कहना चाहता है, ये चाँद चांदनी के साथ रहना चाहता है, हम तो तन्हा ही खुश थे , मगर पता नहीं क्यों ये दिल किसी के साथ रहना चाहता है . GOOD NIGHT DEAR
16. इस तरह से आप सताते हो हमें , भूला ने पर भी याद आ जाते हो आप , रात के अँधेरे में खुदा से माँगा कुछ , तब जा के दिल की दुआ बन जाते हो तुम . GOOD NIGHT
17. जिन्दगी में हम आपसे नाराज नही हो सकते , ऐतबार है हम पे हम बेवफा नही हो सकते , क्यों ना आप हमें याद किये बिना ही सो जाओ , पर हम आपको Good Night कहे बिना नहीं सो सकते .
18. रब करे आज कि रात की अच्छी शुरुवात हो, प्यार भरे सपनो की बारिश हो, जिनको पाने के लिए दिन भर ढूंढ़ती रही आपकी आँखे, रब करे सपनो में आज उनसे मुलाक़ात हो. GOOD NIGHT
19. निगाहो पे दस्तक देने को एक सपना आने वाला है , खबर मिली है वो सपना सच होने वाला है , हमने कहा है कि उनकी पलकों पे जाना क्योंकि, हमारा प्यारा सा दोस्त अभी सोने वाला है .
20. दिन की थकान अब मिटा दो, रात हो गयी है अब रौशनी बुझा दो, एक प्यारा सा खवाब इंतज़ार कर रहा है , अब पलकों का पर्दा जल्दी से गिरा दो GOOD NIGHT
21. किस तरह से हम आपको दुआ दे, जो आपके चहेरे पे मुस्कान खिला दे, बस एक ही दुआ है हमारी उस रब से, कि तारो कि रौशनी से वो आप की किस्मत सजा दे.GOOD NIGHT
22. आप सबको हमारी और से दिल से नमस्कार है , ये हमारी तरफ से लेट नाईट मेसेज सेवा है , इस सेवा में हम सोयी हुई आत्माओ को मेसेज करके जगाते हैं , और उनके जागने के बाद खुद सो जाते हैं . GOOD NIGHT
23. मीठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी, कुछ ख़ुशी के सपने लाती एक परी, कहती है कि सपनो के सागर में डूब जाओ, भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ. शुभ रात्री .
24. शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है , तब है लबों से ये बात निकाल आ जाती है. कब होगी आप से दिल लगाकर बातें , यही सोचकर हर रात गुजर जाती है . Good Night
25. बड़ी मेहनत से बनवाया है , खुबसूरत रौशनी से सजाया है , बहुत दूर से यहाँ मंगवाया है , खिड़की खोल के जरा बाहर देखो , आपको गुड नाईट कहने को चाँद भिजवाया हैं . GOOD NIGHT
26. Raat का मतलब क्या होता है ? R – रौशनी का गुम हो जाना , A – अँधेरा बहुत हो जाना , A – आँखों का बंद हो जाना , T – तकिये पे सिर रख लेना , फिर चुप चाप सो जाना . Good Night.
27. चाँद ने किया है खुबसूरत तारों को Invite, सूरज ने पकड़ ली है मोर्निंग की Flight, रब को याद करके ऑफ कर दो Lights, हमारी और से आपको प्यारी सी Good Night.
28. जब चांदनी रातो में किसी कि याद सताये, खूबसूरत हवा जब बालो में सहलाये, तब आँखे बंद करके सो जाना, क्या पता कोई प्यार सपना आपकी आँखों में आ जाये. GOOD NIGHT
29. जल्दी से देखो फिर एक सुंदर सी रात आयी, आपसे गुड नाईट कहने की बात आयी, हम तो गुज़र रहे थे सितारो की पनाह से, आपकी याद आयी तो होठो पे ये बात आयी. गुड नाईट
तो दोस्तों आपको यह हिंदी गुड नाईट शायरी कलेक्शन कैसा लगा वह हमें कमेंट करके आप का फीडबैक देना मत बोलिएगा वह इस पोस्ट को आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करना है
तो आज के इस पोस्ट में बस इतना ही था आप और शायरियां पढ़ने के लिए आप हमारे कैटेगरी में देख सकते हैं जहां पर हमने बहुत सारी हिंदी शायरियां शेर की है मैं उम्मीद है कि आपको यह सारी हिंदी शायरियां पसंद आती होंगी तो आपका कीमती समय हमारे इस ब्लॉग वेबसाइट को देने के लिए आपका खूब खूब धन्यवाद