सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

hindi shayari judai - जुदाई शायरी हिंदी

 जुदाई शायरी हिंदी - hindi shayari judai



hindi shayari judai : तो तुम जब भी किसी से जुदा होते हैं तो हमारे दिल में थोड़ा सा दर्द काम है ऐसा होता है क्योंकि जब हम किसी को चाहते हैं तो हम उससे अलग रहना पसंद हमें नहीं है पर कुछ वजह से हमें किसी से भी अलग होना पड़ सकता है चाहे वह अपने मां-बाप हो या तो अपने पर्सनल रिलेशनशिप में कोई भी हो पर हम जब अलग होते हैं तो हमें किसी सहारे की जरूरत होती है जिससे हम अपनी फीलिंग अपने तक पहुंचा पाए तू आज के इस पोस्ट में हमने ऐसे ही जुदाई शायरी आपके साथ शेयर की है जो हम उम्मीद करते हैं कि आपको पसंद आएगी

hindi shayari judai, जुदाई शायरी हिंदी, judai shayari, जुदाई शायरी, shayari judai
hindi shayari judai 


दोस्तों इस पोस्ट में हमने 50 से ज्यादा हिंदी जुदाई शायरी आपके लिए शेयर की है मतलब कि हमने एक हिंदी जुदाई शायरी कलेक्शन आपके लिए बनाया है दोस्तों इस कलेक्शन को बनाने में हमें बहुत मेहनत लगी है और काफी समय भी लगा है तो आप से निवेदन है कि यह जुदाई शायरी हिंदी में आप अपने सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें जिससे हमें और शायरियां शेयर करने के लिए मोटिवेशन मिले




1. "जलते हुए दिल को और मत जलाना,
रोती हुई आँखों को और मत रुलाना,
आपकी जुदाई में हम पहले से मर चुके है,
मरे हुए इंसान को और मत मारना."


2. "किस्मत पर एतबार किसको हैं ,
मिल जाये खुसी इंकार किसको हैं,
कुछ मजबूरिय हैं मेरे दोस्त,
वरना जुदाई से प्यार किसको हैं."


3. "आशिकों की किस्मत में जुदा होना ही लिखा होता है,
सच्चा प्यार होता है तो दिल को खोना ही लिखा होता है,
सब जानते हुए भी में भी प्यार उससे कर बैठा,
भूल गया के मोहब्बत में सिर्फ रोना ही लिखा होता है."


4. "कितने चेहरे हैं इस दुनिया में,
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्या देखे,
उसकी यादों में सारा वक़्त गुज़र जाता है."


5. "तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता."


6. "आँखों से आँखों का मेल जब होता है,
दिल में एक चाहत सी जाग उठती है,
रात को सपनो में उसका चेहरा होता है,
ज़िन्दगी भी खूबसूरत अफसाना लगती है."


7. "कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है."


8. "उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता."


9. "हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है.."


10. "दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया."


11. "माना की आपसे रोज मुलाक़ात नहीं होती,
आमने-सामने कभी बात नहीं होती,
मगर हर सुबह आपको दिलसे याद कर लेते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती."


12. "नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको."


13. "लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं,
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं."


14. "आप क्या जानो हम आपको कितना याद करते है,
हरपाल आपकी फर्याद करते है,
रोज़ खत लिखते है कार्टून नेटवर्क को,
आप को दिखाने की माँग करते है."


15. "अंदाज़-ऐ-प्यार आपकी एक अदा हे,
दूर हो हमसे आपकी खता हे,
दिल में बसी हे एक प्यारी सी तस्वीर आपकी,
जिस के निचे “आई मिस यू” लिखा हे.."


16. "जमाने से नही तो तनहाई से डरता हुँ,
प्यार से नही तो रुसवाई से डरता हुँ,
मिलने की उमंग बहुत होती है,
लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हुँ।"


17. "इस दुनियाँ में सब कुछ बिकता है,
फिर जुदाई ही रिश्वत क्युँ नही लेती?
मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर,
बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती.."


18. "उसके इंतजार के मारे है हम..
बस उसकी यादों के सहारे है हम...
दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब?
जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम."


19. "एक अजीब दास्तान है मेरे अफसाने की..
मैने पल पल कोशिश उसके की पास जाने की,
किस्मत थी मेरी या साजिश थी ज़माने की,
दूर हुई मुझसे इतना जितनी उमीद थी करीब आने की."


20. "वो आऐ मेरी जिन्दगी में कहानी बनकर ,
इस दिल में रहे प्यार की निशानी बन कर,
अकसर जिन्हें हम जगह देते है इस दिल में,
वो आँखों से निकल जाते है पानी बन कर.."


21. "ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाऐ,
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ,
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने,
ना उससे कुछ कहा जाऐ..ना उसके बिन रहा जाऐ.."


22. "हर मुलाकात पर वक्त का तकाज़ा हुआ..
हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ..
सुनी थी सिर्फ हमने गज़लों मे जुदाई की बातें..
अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ."


23. "कौन कहता है मुझे ठेस का एहसास नहीं,
जिंदगी एक उदासी है जो तुम पास नहीं,
मांग कर मैं न पियूं तो यह मेरी खुद्दारी है,
इसका मतलब यह तो नहीं है कि मुझे प्यास नहीं."


24. "दूर तो तुम हो ही कुछ और दूर सही,
पास होके भी पास मे नही,
याद करता है तुम्हे ये दिल बार बार,
याद रखना हम यु भूल ना जाना कही."


25. "जमाने से नही तो तनहाई से डरता हुँ,
प्यार से नही तो रुसवाई से डरता हुँ,
मिलने की उमंग बहुत होती है,
लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हुँ।"


26. जब तन्हाई मैं आप की याद आती हैं,
 होंठो पर एक दुआ आती हैं,
खुदा आप को दे हर ख़ुशी,
क्योंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती हैं.


27. याद आती है तो ज़रा खो जाते है,
 आंसू आँखों में उतर आये तो ज़रा रो लेते है,
नींद तो नहीं आती आँखों में लेकिन,
वो ख्वाबों में आएंगे यही सोच कर सो लेते है.

28. ज़िन्दगी जैसे एक सज़ा सी हो गयी है,
ग़म के सागर में कुछ इस कदर खो गयी है,
तुम आ जाओ वापिस यह गुज़ारिश है मेरी,
शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गयी है.


29. रात की तन्हाई में उनको आवाज़ दिया करते हैं,
रात में सितारों से उनका ज़िक्र किया करते हैं,
 वो आयें या न आयें हमारे ख्वाबों में,
हम तो बस उन्ही का इंतज़ार किया करते हैं.


30. सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई,
आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई,
जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से,
 मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई.


31. दिल तेरी याद में आहें भरता है,
मिलने को पल पल तड़पता है,
 मेरा यह सपना टूट न जाये कहीं,
बस इसी बात से दिल डरता है.


32. इंतज़ार करते करते वक़्त क्यों गुजरता नहीं,
सब हैं यहाँ मगर कोई अपना नहीं,
दूर नहीं पर फिर भी वो पास नहीं,
है दिल में कहीं पर आँखों से दूर कहीं.


33. एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
 इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद,
फिर भी हर मोड़ पर उसी का इन्तज़ार क्यों है.


34. दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूंप्यार का उसे पैगाम क्या दूंइस दिल में दर्द नहीं बस यादें हैं उसकीअब यादें ही मुझे दर्ददें तो उसे इल्जाम क्या दूं


35. यादों की किम्मत वो क्या जाने,जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,यादों के सहारे जिया करते हैं.


36. तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने ,तेरे प्यार का हर क़र्ज़ अदा किया हमने ,मत सोच के हम भूल गए है तुझे ,आज भी खुदा से पहले याद किया है तुझे


37. सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,ना जाने क्या बात थी उनमे और हममे,सारी मेहफिल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा


38. कभी रो के मुस्कुराए , कभी मुस्कुरा के रोए,जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए


आपको यह हिंदी जुदाई शायरी कलेक्शन कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आपका पिक भेज दे अगर आपको लगता है हमें इस पोस्ट में कुछ भी बदलाव करना चाहिए तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं 2020 में यह बेस्ट हिंदी जुदाई शायरी कलेक्शन आपके साथ शेयर किया है यहां पर हमने 40 से ज्यादा हिंदी शायरियां शेयर की है जिसमें शारी शायरियां हिंदी में है और एक कलेक्शन बनाने में हमें काफी समय और मेहनत लगे हैं तब से उम्मीद है  हिंदी शायरी कलेक्शन आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरुर शेयर करेंगे जैसे कि व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर एंड इंस्टाग्राम आपका कीमती समय हमारी वेबसाइट को देने के लिए आपका खूब खूब  धन्यवाद