मां के लिए हिंदी शायरियां - Hindi shayari maa
दोस्तों मां के लिए हम जितना भी करें या कहें कम पड़ जाएगा कि मां एक ऐसा शख्स है जिसे हम अपनी पूरी लाइफ देख कर भी उसका कर्ज हम नहीं चुका सकते हैं दोस्तों हम इंसान हो या कोई पशु पंछी पर एक मां अपने बच्चे से इतना ही प्यार करती है तो आज हम आपके लिए कुछ Hindi shayari maa कलेक्शन लाए हैं जो हिंदी शायरी मां के लिए है इस कलेक्शन में हमने मां के लिए हिंदी शायरियां और हिंदी व्हाट्सएप स्टेटस किया तो फेसबुक स्टेटस शेयर किया है जो आपको पसंद आएंगे तो आपको यह मां हिंदी शायरी पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूले![]() |
Hindi shayari maa |
तो इस पोस्ट में हम 60 से ज्यादा मां शायरी आपके साथ शेयर करते हैं और 90 से ज्यादा मां व्हाट्सएप स्टेटस या मां फेसबुक स्टेटस आपके लिए इस पोस्ट में हमने शेयर किया है यह 2020 का बेस्ट Hindi shayari for mother कलेक्शन है तो उम्मीद है कि आपको यह कलेक्शन पसंद आएगा
1. वो हाथ सिर पर रख दे तो आशीर्वाद बन जाता है;उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है;माँ का दिल ना दुखाना कभी;उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है।
2. ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं;इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
3. ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं;इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।Mother Day मुबारक हो!
4. वो इस तरह मेरे गुनाहों को माफ़ कर देती है;माँ बहुत गुस्से में हो तो रो देती है;लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती;बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।Mother Day मुबारक!
5. माँ अपने बच्चों पर सब निछावर करती है;बिना लालच उन्हें प्यार करती है;भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ;जो हर दुख में हमारा साथ देती है।Mother Day मुबारक!
6. लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती मेरी ख्वाहिश है कि में फिर से फरिश्ता हो जाऊँमाँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि फिर से बच्चा बन जाऊँ
7. माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए;जिसको निगाहों में बिठाया जाए;रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा;वो अगर उदास हो तो तुमसे भी मुस्कुराया ना जाए।Mother Day की शुभकामनाएं!
8. कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती;सब कुछ मिल जाता है लेकिन माँ नहीं मिलती;माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों, जो ज़िंदगी में फिर नहीं मिलते;खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती।
9. माँ के बारे में मशहूर शायर मुनव्बर राणा ने लिखा है:लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती मेरी ख्वाहिश है कि में फिर से फरिश्ता हो जाऊँमाँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि फिर से बच्चा बन जाऊँ
10. जब तुम रोते थे रात-रात भर।वो जागती थी आँचल में लेकर।।अब वह रोती है रात-रात भर।तुम सोए रहते हो चादर ओढ़कर।।
11. कभी तुम्हारी हंसी,कभी तेरा डांटना याद आता है।आँखों में तुम्हारे नमीं,माँ तेरा दुलार याद आता है।लगती कभी चोट मुझको,तू गले से मुझे लगाती।छोड़ कर सारे काम को,तू दौड़ी चली आती।गई तुम दूर मुझसे अब जो,याद है तुम्हारी सताती।
12. निहारूं तुम्हारी जब भी फोटो,उसमें मुस्कान नज़र आती।उस मुस्कान में मैं खो जाता,तो तेरी सूरत ही नज़र आती।याद में तुम्हारी मेरे, नयनों में जल भर आता,हे माँ तुम्हारे न होने की, कमी नज़र आती।
13. हर पल हर छण,तुम्हारी कमी सताती है।हर पग हर डगर,तुम्हारा एहसास दिलाती है।नहीं दर्शाता मैं किसी को,चेहरा तुम्हारा याद आता है।शत-शत नमन मैं करूँ तुमको,माँ तेरा दुलार याद आता है।
14. एहसास दिलाता है मुझे,तेरा सर पर हाथ फिराना ।भले ही न हो साथ मेरे,पर न भूल पाया, तुम्हारे प्यार का खजाना
15. होता जब बीमार मैं,तुम्हारा पास में आकर बैठना ।जब लगती चोट मुझे,तेरा वो प्यार से डांटना ।पहले लगता था बुरा मुझे,अब महसूस तुम्हें सिर्फ करता ।पहले लड़ता था तुमसे मैं,अब रह गया तुम्हें सिर्फ याद करना ।
16. उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह,कि अपने दिल मे किसी को भी दे दे वह जगह,बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती,मेरी मां है सब कुछ जानती |
17. रोती हंसती सबकुछ करती,दुःख कभी ना अपना बतलाती वो।रात रात जगती खुद,हमें सिरहाने सुलाती वो ।१। खुद पी पी कर पानी,निवाला हमें खिलाती वो,गिले पे सोई रहती खुद,सूखे पे हमें सुलाती वो
18. चूल्हे की आग में खुद को तपाती हुईबच्चे की ग़लतियाँ ममता में भुला रही हैदूध रोटी से लेकर, मंदिर के घंटे तकस्नेह की चाशनी में, बचपन घुला रही हैबारिश के मौसम में, अंदर से गीला होकरबच्चे को बचाकर खुद को सिला रही हैबिगड़ ना जाए वो, कुछ ऐसा ही सोचेउसे डाँटकर माँ खुद को रुला रही हैअंधेरा है आगे, कहीं डर ना जाए बच्चाकतरा कतरा माँ खुद को जला रही हैबहुत खेल चुके, अब शाम हो गयी हैआ जाओ पास माँ तुम्हे बुला रही है
19. काली रातों से मैं जब डरता था तोउजाला बन करमेरी आँखों में समां जाती थी माँमेरी छोटी-छोटी शरारतों की बातेकरती थी पिताजी से हंस हंस करऔर मेरी बड़ी-बड़ी शरारतेंअक्सर छुपा जाती थी माँ.
20. बेटे तो बहुत देखे हैं कपूत परमाता, कुमाता, न देखा न सुनाधन- दौलत, प्यार- मोहब्बतमाँ को छोड़ इन सबको चुनास्नेह से फिर भी माँसदा ही दुआएं देती हैउम्र के उस पड़ाव मेंहम कहते हैं माँ को एक बलापर वो सदा हमारी बलाएँ लेती है
21. मां का कर्ज नही चुका सकता कभी कोई इस दुनिया मे,भगवान से भी बडा है मां क दर्जा इस दुनिया मे,ना होती वो तो ना बसता ये सन्सार कभी,ना होगी वो तो भी खत्म हो जाएगा सन्सार ये सभी!!
22. कोख से जन्म दे, ये संसार दिखाया,रातों भर जग, सुखे बिस्तर पर सुलायाहर मोड पर कच्चे घडे की तरह,हाथों का सहारा दे मजबूत बनना सिखायाममता भरी छाव में, हाथ थामे मेरा,चलना सिखाया, पढना सिखाया टेढे-मेढे रास्तो की डगर से बचाकर,जीवन के सफर में आगे बढना सिखाया
23. सबसे पहले माँ ने अपनायानौ महीने कोख में सुलवाया नव जीवन का अंकुर फूटामाँ की आँखों अश्रु छूटा नव चेतन स्पर्श का एहसास आयामाँ का आँचल, पिता का सायासारा बचपन इसी में समाया जीवन भर करूँ मैं किनकी पूजामाँ-बाप से बढकर नहीं कोई दूजा.
24. मां सिर्फ़ शब्द नहींपूरी दुनिया पूरा संसार है मांअंतरिक्ष के इस पार सेउस पार तक का अंतहीन विस्तार है मां।मां सिर्फ़ शब्द नहीशिशु की हर तकलीफ़ों को रोकेऐसी इक दीवार है मांशब्दकोश में नहीं मिलेगावो कोमल अहसास है मां
25. माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगाइस नाम का हमसे एहतराम क्या होगाजिसके पैरों के नीचे जन्नत हैउसके सर का मक़ाम क्या होगा…
26. बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआउठाया गोद में माँ ने तब आसमान छुआघेर लेने को मुझे जब भी बलाएं आ गईंढाल बनकर सामने माँ की दुआएं आ गईं
MAA हिंदी शायरी स्टेटस Whjatsapp/ FB
1. ज़िन्दगी उठने और माँ के चेहरे से प्यार करने के साथ शुरू हुई !!
2. इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है !!
3. एक महिला समान रूप से पत्नी और माँ के रूप में बलिदान करती है !!
4. कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें । “हे प्रभु, हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना ।
5. माँ ! मैं सब कुछ भूल सकता हूँ… तुम्हे नहीं ।
6. हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है... मजा तो " माँ " से मांगे एक रूपये के सिक्के में था।
7. प्यार का दूसरा नाम माँ है !
8. मैं क्या लिखूँ ,, जिसकी कद्र जमाना करे...!! ये सोच आज "माँ" लिख दिया ...!! #love You #Maa !!!
9. क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा की धार करे.. वो घर ही मंदिर जैसा है जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे.
10. माँ के हाथो में जादू है किस्मत सँवारने का फिर वो हाथ चाहे सिर पर फिरे या फिर गालो पर !!!
11. पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में ।। जितना झुकता हूँ , उतना ही ऊपर जाता हूँ !!
12. न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है. ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है.!!
13. माँ के पैर मेरा मंदिर :)
14. भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है, और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है !
15. वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा !
16. जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !
17. जब सिर्फ " हूँ " , "हां " करता था तू , तो- मै -तेरी हर बात समझ लेती थी... . . आज जब बड़ा हो गया तो कहता है, .."माँ तू कुछ नहीं समझती है"
18. माँ की दुआओं मे जन्नत है माँ के आँचल मे स्वर्ग है जिसकी ऊँगली पकड़ तू चला तू आज इतना सक्षम हो गया कि तुझे आज वो बोझ लगी" !!
19. मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है .. ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है !!!
20. उनका कंधा खुदा ने ना जाने कितना मज़बूत बनाया है, हमारी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप ने कभी उफ़ तक...करते !!
21. किसी ने व्रत रखा और किसी ने उपवास रखा, हमने वो पुण्य नहीं कमाये, बस माँ बाप को अपने पास रखा!!
22. नाम बहुत है, मतलब वही एक है. कोई "राम" बुलाता है, कोई "अल्लाह" तो कोई "माँ !!
23. बचपन में जब चलते-2 गिर जाता था तो माँ कहती थी चुप हो जा बेटा देख चींटी दब के मर गई अब मैं जब भी गिरता हु तो ज़मीर दबा नज़र आता है चींटी नहीं !!!
24. मां जब भी दुआएं मेरे नाम करती है .... रास्ते की ठोकरें मुझे सलाम करती हैं !!!
25. बच्चे का स्कूल बस पर चढ़ना...किचेन से टिफ़िन लेकर बस की तरफ भागती माँ...इबादत इससे भी बड़ी होती है क्या !!
26. ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे ।
27. माता-पिता से प्रेम करते हैं तो पर्यावरण से भी कीजिये।
28. ईश्वर के बाद तुम ही पहली देवीय शक्ति हो माँ !
29. मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता, क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
30. माँ ! मैं भी तुम्हारे जैसा अच्छा और सच्चा बनूँगा ! मैं वादा करता हूँ !
31. ईश्वर का सबसे अनमोल तोहफा – मेरे मम्मी पापा :)
32. माँ, भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है।
33. भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी न देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।
34. सब कुछ मिल जाता है, लेकिन माँ नहीं मिलती ।
35. हर इंसान अपनी चाहत को चाहता है, पत्नी को प्यार करता है, लेकिन माँ को पूजता है !
36. जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच.. तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
37. नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दांव पे लगा देते हैं।
38. हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं, लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं :)
39. माँ ! तुम्हारे आँचल में वक़्त भी ठहर जाता है !
40. माँ का दिल प्यार का ताना बाना है । नहीं… शायद वो प्यार का एक समंदर है…! नहीं… वो उससे भी कहीं बढ़कर है ! है ना ?
41. माँ को वो भी पता होता जो हम उनसे share नहीं करते !----- ईश्वर का दूसरा नाम माँ होता है ! सहमत हैं आप ?
42. प्रेम से जो देती है वो बहन है, लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है, पूछ कर जो देता है वो पिता है, बिना मांगे जो सब कुछ दे दे, वो माँ है।
43. माँ का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे बच्चों की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है !
44. वो सबसे अच्छा उपहार जो ईश्वर ने मुझे दिया है, मैं उसे 'माँ' कहता हूँ :)
45. माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे। वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
46. एक अच्छी माँ हजारों अध्यापकों के बराबर है !
47. माँ के आँचल से अनमोल कुछ नहीं !
48. माँ बस बड़ी लड़कियां हैं, जो अपने बच्चों के लिए जीती हैं :)
49. माँ हमारी पहली टीचर होती है और दोस्त भी !
50. ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया !
51. कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता, फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं !
52. इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !
53. हमारा जन्मदिन हमारे जीवन का इकलौता दिन होगा, जिस दिन हमारे रोने पर भी हमारी माँ मुस्कुरायी होगी !
54. क्या आप कभी माँ से कहते हैं – “माँ ! कैसी हो ?” इतना सुनने से ही माँ को सब कुछ मिल जाता है.. है ना ?
55. संगीत और माँ से बेहतर कोई दोस्त नहीं हो सकता !
56. भगवान् सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माएं बनायीं !!
57. मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है !!
58. मातृत्व : सारा प्रेम वहीँ से आरम्भ और अंत होता है !!!
59. मुझे एक ऐसी माँ के साथ बड़े होने का मौका मिला जिसने मुझे खुद में यकीन करना सिखाया !!
60. यकीनन मेरी माँ मेरी चट्टान है .
61. मातृत्व …कठिन है ….और लाभप्रद भी !!
तो यह आपको मां हिंदी शायरी कलेक्शन कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आपका फीडबैक दें दोस्तों यह कलेक्शन बनाने में बहुत समय लगा है अगर आपको यह कलेक्शन अच्छा लगा है तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके हमारी मेहनत को आप थोड़ा शेयर करेंगे तो हमें अपना काम के लिए मोटिवेशन मिलेगा तो आपका कीमती समय हमारे इस वेबसाइट को देने के लिए आपका खूब-खूब धन्यवाद